रविवार को महाराष्ट्र की सियासत में एकबार फिर से बड़ा भूकंप आगया. अजित<br />पवार ने एनसीपी के बड़े नेताओं के साथ मिलकर चाचा शरद पवार को धोखा दे<br />दिया. लेकिन सवाल ये उठ रहा है की महाराष्ट्र सरकार में सब कुछ सही चलने<br />के बावजूद भी बीजेपी ने अजित पवार को सरकार में शामिल क्यों कर लिया?<br /><br />तो इसका जवाब है एकनाथ शिंदे के विधायकों के ऊपर लटक रही डिसक्वालिफाई<br />होने की तलवार. महाराष्ट्र में बीजेपी के 105 और एकनाथ शिंदे वाली<br />शिवसेना के पास 40 विधायक से है. अगर इन नंबर्स को देख लिया जाये तो<br />एकनाथ शिंदे की सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है. लेकिन अगर एकनाथ शिंदे के<br />40 विधायकों को डिसक्वालिफाई कर दिया जाता है तो सरकार अल्पमत में आ सकती<br />है. और यही कारण है अजित पवार को सत्ता में शामिल करने का फैसला लिया गया<br />है. अजित पवार ने बीजेपी को ये विश्वास दिलाया है की उनके पास 40 विधायक<br />है.<br /><br />#MaharashtraPolitics #SharadPawar #AjitPawar #NCP #Maharashtra #EknathShinde #Opposition #Shivsena #MaharashtraCM #DevendraFadnavis #HWNews