Surprise Me!

Maharashtra Cabinet Expansion में Ajit Pawar को मिलेगा Finance, CM Eknath Shinde का गुट नाराज

2023-07-15 1 Dailymotion

#ajitpawar #eknathshinde #maharashtrapolitics <br /><br /><br />महाराष्ट्र में अजित पवार के साथ उनके 8 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली थी, जिसके बाद अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। इसे लेकर पिछले कई दिनों से माथापच्ची चल रही है। अब खबर सामने आ रही है कि अजित पवार को वित्त मंत्रालय मिलना तय हो गया है। इसके अलावा उनके समर्थक मंत्रियों को ऊर्जा मंत्रालय जैसे अहम विभाग मिल सकते हैं। इस खबर ने एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों की चिंताएं फिर से बढ़ गई हैं।

Buy Now on CodeCanyon