भोपाल. नगर निगम अमले ने शनिवार को स्मार्टरोड किनारे दो मकानों के शेड हटाए। ये शेड रोड से ऊंचे कर लिए गए थे। निगम की भवन अनुज्ञा शाखा के अनुसार ये निर्माण अवैध है। इस तरह अतिरिक्त शेड डालना या निर्माण नहीं किया जा सकता है। ऐसे में निगम की टीम ने दो मकानों को हटाने की कार्र
