कृषि जिंसों सहित किराना व सर्राफा बाजार भाव
2023-07-29 1,219 Dailymotion
कोटा. भामाशाह मंडी में शनिवार को 25 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। गेहूं 50, धनिया 200 रुपए प्रति क्विंटल भाव तेज रहे। लहसुन की आवक 3000 कट्टे रही। लहसुन 4500 से 15500 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।