जबलपुर. धरती हिला देने वाले थाउजेंड पाउंडर बम की बॉडी को विकसित करने में ग्रे आयरन फाउंड्री (जीआइएफ) ने कामयाबी हासिल की है। पांच बम के प्रोटोटाइप को रक्षा कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड के सीएमडी राजीव पुरी ने शुक्रवार को फाउंड्री से आयुध निर्माणी खमरिया भेजा।