Surprise Me!

PUBG Love Story _ प्यार की ख़ातिर Pakistan से भारत आईं Seema ज़मानत के बाद क्या-क्या बोलीं_ (BBC)

2023-08-06 3 Dailymotion

#indiapakistanlovestory #Pakistan #PUBG<br />भारत के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा से प्यार करने वालीं सीमा का कहना है कि वो कभी भी लौटकर पाकिस्तान नहीं जाना चाहतीं. कराची की रहने वाली सीमा पहले शारजाह के रास्ते नेपाल पहुंचीं और नेपाल से भारत में आकर रहने लगी थीं. उन दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, लेकिन ज़मानत मिलने के बाद उन लोगों ने मीडिया से बातचीत की. बीबीसी टीम ने जब दोनों से मुलाकात की तो दोनों का कहना था कि सीमा लौटकर पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. शऊदी अरब में रहने वाले सीमा के पति गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन के बारे में काफ़ी कुछ कहा था, उस पर भी सीमा ने जवाब दिया है.<br /><br />वीडियो: अभिनव गोयल और शाहनवाज़ अहमद<br /><br /> #Pakistan #PUBG #indiapakistanlovestory <br /><br />सीमा हैदर के गले में 'राधे-राधे' का दुपट्टा और मंगलसूत्र, सचिन के घर में गूंजते 'जय श्री राम' के नारे- ग्राउंड रिपोर्ट

Buy Now on CodeCanyon