संकेतिक धरना 24वे दिन भी जारी <br />टोंक. राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशव्यापी आह्वान के अंर्तगत गुरुवार को जिला मुख्यालया पर रैली निकाली गई। इसमें सआदत अस्पताल से कलक्ट्रेट तक निकाली गई रैली में नर्सेज ने विरोध प्रदर्शन किया।