टमाटर की सब्जी तो खाई होगी,1बार हरे टमाटर की ढाबा स्टाइल सब्जी बनाकर देखिए - Green Tomato ki Sabji<br /><br />Regular लाल टमाटर की सब्जी तोह अपने बहुत खाई होगी लेकिन अपने कच्चे हरे टमाटर की कभी नहीं। एक बार इस तरीके से ढाबा स्टाइल बनाकर देखिए सभी की मनपसंद होजाये गी. इस सब्जी को बनाना बहुत ही आसान है और बहुत ही कम समय में बनाकर तैयार होती है. ये सब्जी इतनी स्वादिस्ट और टेस्टी बनकर तैयार होती है सभी आपकी बहुत ही तारीफ करेंगे।आप इसे serve कर सकते हो, रोटी, पराठा और चावल के साथ