Surprise Me!

रास्ते में टहलते मिल गया 'टाइगर', लोगों के उड़े होश, बाद में 'कान्हा' ने खूब फोटो खिंचाए

2023-08-14 8 Dailymotion

पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में टाइगर सफारी बंद है। लोग अंदर नहीं जा पा रहे तो क्या, अब टाइगर खुद जंगल से बाहर आकर राहगीरों को रोमांचित कर रहे हैं। दरअसल पन्ना के बफर इलाके से सटे मनकी जरधोरा गांव के कच्चे रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों के सामने अचानक बाघ आ गया। कुछ पलों के लिए लोगों के होश फाख्ता हो गए। कारों के शीशे लगाए और अंदर से टाइगर के वीडियो बनाने लगे। बाघ कान्हा पानी से भरे पोखर में बैठकर अठखेलियां करता रहा और कैमरे के सामने पोज देता रहा। <br /> <br /><br /> ~HT.95~

Buy Now on CodeCanyon