जलभराव से उपजे हालात पर हरियाणा प्रशासन के दबाव में विभाग अपना रहा दोहरी नीति <br />भिवाड़ी. एनएच बॉर्डर पर रैंप निर्माण और नाली रोककर प्राकृतिक बहाव रोकने वाले हरियाणा प्रशासन के बाद पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग रेवाड़ी भी अपनी मनमर्जी कर एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।