11 सूत्री मांगों को लेकर सरपंच संघ का प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन।<br /><br /><br />अपने अधिकारों में हो रहे कटौती को लेकर सरपंच में आक्रोश ।<br /><br />मांग नहीं पूरा होने पर सामूहिक इस्तीफे का एलान।<br /><br />पू च कोटवा:(लोकल पब्लिक न्यूज़) अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में कोटवा प्रखंड परिसर में प्रखंड सरपंच संघ द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया गया।अध्यक्षता सरपंच शिवजी यादव और संचालन मनीष कुमार ने किया। संघ के प्रखंड अध्यक्ष गरीब राय ने बताया कि हमारी 11 सूत्री मांगों में सरपंच को मजिस्ट्रेट का अधिकार देने,सभी सरपंच, पंच को जनसंख्या के आधार पर वेतन भत्ता, स्वास्थ एवम पूर्ण बीमा और पेंशन ,सभी ग्राम कचहरी में चौकीदार,प्रहरी,आदेशपाल, अमीन,कंप्यूटर आपरेटर की नियुक्ति,ग्राम कचहरी न्यायपीठ को वार्ड पंचायत स्तरीय विकासात्मक कार्यों की समीक्षा एवम एनओसी निर्गत करने का अधिकार देने सहित अन्य मांगे शामिल है।कार्यक्रम को प्रखंड अध्यक्ष गरीब राय,सरपंच ललन राय,मनीष कुमार,जितेंद्र साह,शिवजी प्रसाद यादव आदि ने संबोधित किया।मौके पर मैनेजर सहनी,प्रमोद कुमार,जुगेश साह,मनोज सिंह,वशिष्ठ पासवान,शर्मा राय,प्रभु यादव,शामदा देवी,किस्मती देवी,सुमन देवी,गुलाबी देवी सहित सभी सरपंच व पंच सामिल थे।