तालाब बना जय स्तंभ चौराहा
2023-09-15 3 Dailymotion
नर्मदापुरम. शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश से शहर तरबतर हो गया। जगह जगह जल भराव होने के कारण आमजन को परेशानी हुई। मुख्य बाजार के जय स्तंभ चौराहा पर सडक़ें तालाब बन गई। हालात यह हुई की लोगों को तालाब से निकलकर दूसरी तरफ जाना पड़ा ।