खरीफ को छोड़ रबी में जुटेंगे किसान <br />78.97 प्रतिशत हुई है बरसात <br />मानसून ने इस बार किसानों के सपनों पर कुठाराघात किया है। पहले तो बरसात हुई नहीं। अब तब हुई जब फसल पक गई। ऐसे में किसानों को नुकसान हो रहा है। ऐसे में किसान अब खरीफ को छोडकऱ रबी की तैयारी करने लगे हैं।