मदनगंज-किशनगढ़. <br /> <br />कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का क्रम सोमवार को भी बना रहा। बादल छाए रहने के कारण सूर्यदेवता ने दिनभर दर्शन नहीं दिए। सुबह से शाम तक बारिश के कारण मौसम में ठंडक हो गई और लोग सर्द मौसम का अहसास करने लगे। भादो में भी सावन सा महसूस हुआ।
