कई इलाकों में तेज बारिश से खेतों में बहा पानी <br />नालों में पानी की आवक तेज <br />मानसून हुआ सक्रिय <br />प्रतापगढ़. जिले में तीन दिनों तक मौसम खुला रहने के बाद शुक्रवार शाम को शहर समेत जिलेभर में तेज बारिश हुई। मानसून फिर से सक्रिय हो गया। वहीं सुबह से ही उमस और तेज गर्मी का असर रहा।