Tata Group में करीब 100 से ज्यादा कंपनियां हैं लेकिन सभी कंपनियों में टाटा शब्द नहीं जुड़ा हुआ है। ऐसे में निवेशकों को पता ही नहीं चलता है कि जिन कंपनियों में टाटा शब्द नहीं लिखा है, वह कौन सी Tata Group की कंपनियां हैं. ऐसे में आइये आज जानते हैं टाटा ग्रुप की 5 कंपनियों के बारे में, जिनके शेयर का रेट 250 रुपये से कम है। इन कंपनियों में से एक कंपनी ने तो 1 लाख रुपये को 3 साल में 30 लाख रुपये से ज्यादा कर दिया है। आइये जानते हैं टाटा ग्रुप के 5 सस्ते शेयरों के बारे में। <br /> <br />#tatagroup #ratantata #tatashares<br /> ~HT.99~PR.147~ED.103~
