Hyderabad भारत का हिस्सा कैसे बना || How Did Hyderabad Become Part Of India || @_Historia <br /><br />-----------------------------------------------------------------------------<br /><br />भारत को आजादी मिले महज 1 बरस गुजर चूका था... और तारीख थी 12 सितंबर 1948... <br />दिल्ली में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. वक्त बेहद संजीदा था... एक तरफ कश्मीर में जंग चल रही थी तो दूसरी ओर हैदराबाद में निजाम के तेवर बगावत पे उतर आये थे .बैठक बुलाने का मकसद ये तय करना था, कि हैदराबाद का आने वाला कल कैसा होगा? आज के इस वीडियो में कहानी उस ऑपरेशन पोलो की ,जिसने निजाम के घमंड को चूर चूर करके उसे घुटनों पर ला दिया...
