हनुमान चौराहा <br />हनुमान चौराहे पर स्थिति यह है कि यहां डिवाइडर के दोनों तरफ तो पहले से ही ठेला लगे हैं, अब अन्य खाली जगहों पर भी ठेले खड़े कर लिए हैं। उसके अलावा ई रिक्शा वालों ने हालात खराब कर दिए हैं। यहां दिन भर 100 डायल पुलिस वाहन खड़ा रहता है लेकिन स्टाफ नहीं रहता।