सकरनी ग्रुप के चेयरमैन डॉ.अशोक गुप्ता जी का बेमिसाल संबोधन।<br />नमस्कार दोस्तों!<br />क्यों न इस साल एक नई पहल, एक नए बदलाव को अपनाएं!! आइए इस साल हम बातचीत को साल का पहला प्रण बनाएं। <br />बातें हमें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने की आज़ादी देती हैं। <br />इसलिए इस साल अपना प्यार, अपनी बात, सुझाव और शिकायत सब कुछ हमसे सीधे कहें। सकरनी के दरवाजे बातचीत के लिए हमेशा खुले हैं। <br />आज हम सब एक परिवार हैं और यह परिवार आपस में मिलकर ही बना है। <br />इस परिवार को दिन-ब-दिन विशाल और मज़बूत बनाने के लिए मैं आप सभी का तहे-दिल से आभारी हूँ। <br />इसी के साथ यह नया वर्ष हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और संपन्नता लाए। <br />सकरनी की ओर से आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!