IIT-BHU GANGRAPE : वारदात के बाद घर जाकर सो गए थे आरोपी, 3 दिन वाराणसी, फिर MP गए | Varanasi News #varanasi #bhu #GangRape<br />IIT-BHU में 1 नवंबर की रात गैंगरेप के बाद तीनों आरोपी घर जाकर सो गए थे। वारदात के बाद 3 दिन तक यह वाराणसी में ही रहे। इस दौरान ये सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहे। आरोपी कुणाल पांडेय ने यूपी के मंत्री की पोस्ट भी शेयर की। इसके बाद तीनों मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में BJP प्रत्याशी की कैंपेनिंग के लिए चले गए थे।