अखंड आंध्र में कांग्रेस को एक परिवार की तरह जोड़कर ऐतिहासिक जीत दिलानेवाले वाईएस राजशेखर रेड्डी का अपना ही परिवार अब बिखर गया है। राजशेखर रेड्डी की मौत के बाद जब बेटे जगनमोहन ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावा किया था तब उनको जिस बहन वाईएस शर्मिला का साथ मिला, कांग्रेस से विद्रोह करके नयी पार्टी बनाई, आज वही शर्मिला लौटकर कांग्रेस में चली गयीं। <br /> <br /><br /> ~HT.95~