अजमेर में घने कोहरे के कारण शुक्रवार को जमीन से आसमान तक सिर्फ कोहरा ही कोहरा नजर आया। बर्फीली हवा, ओस और गलन ने जमकर ठिठुराया। ऊनी कपड़ों में भी लोग सिहरते रहे। सुबह 10 बजे बाद धूप नसीब हुई। न्यूनतम तापमान लुढ़कता हुआ 4.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पारे में बीते दो दिन
