Beating The Retreat 2024 : रायसेना हिल्स में बीटिंग रिट्रीट के कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है, इस समारोह में 31 भारतीय धुन बजेंगे, इन धुनों के साथ ही समापन होगा, इस कार्यक्रम में मिलिट्री बैंड्स के स्कील का प्रदर्शन होता है, कार्यक्रम में सेना के तीनों अंग के बैंड्स शामिल होते है.
