डूंगरपुर सीमलवाड़ा. काली कल्याण गातरोड धाम पर विराट शिव कथा के पांचवें दिन राष्ट्रीय संत एवं कथा मर्मज्ञ गिरी बापू ने व्यास पीठ से शिव पुराण की महिमा का बखान करते हुए कहा कि कथा सुनने के संकल्प मात्र से कोटि-कोटि जन्मों के पाप कटते हैं।