बायजूज (Byju's) से लेकर जेस्ट मनी तक, कई स्टार्टअप्स बुलंदी पर पहुंचे और फिर धड़ाम. लिस्ट में नया नाम जुड़ा है, विजय शेखर शर्मा की फिनटेक कंपनी पेटीएम (PAYtm) का, जिसकी RBI के रेगुलेटरी एक्शन के बाद वैल्यू गिरती जा रही है. कई बड़े स्टार्टअप्स के लिए उनका वसंत खत्म हो चुका है. आखिर कहां चूक हुई, आइए जानते हैं इस एक्सप्लेनर वीडियो में.
