Surprise Me!

सस्‍ते आटा-दाल के बाद केंद्र ने लॉन्‍च किया 29 रुपये/किलो वाला 'भारत चावल', कैसे मिलेगा?

2024-02-06 91 Dailymotion

थाली पर बढ़ते बोझ को कम करने के लिए भारत आटा और भारत दाल के बाद केंद्र सरकार ने अब सस्‍ती दरों पर चावल उपलब्‍ध कराने का जिम्‍मा लिया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भारत चावल लॉन्‍च किया. फिलहाल इसे NAFED और NCCF समेत सभी केंद्रीय भंडारों के जरिये बेचा जाएगा, जबकि बाद में ऑनलाइन उपलब्‍ध कराने की भी तैयारी है.<br />

Buy Now on CodeCanyon