Surprise Me!

महिला का 2 बार किया आपरेशन जिले मे झोला छाप डॉक्टरों की भरमार

2024-02-11 2 Dailymotion

महिला का दो बार किया आपरेशन नही मिली राहत चिकित्सक पर गलत आपरेशन का आरोप<br />सुलतानपुर<br />ब्लॉक करौदी कला अंतर्गत करौदी कला मार्केट में स्थित हिंदुवाबाद मोड़ पर अवैध ढंग से विजय हॉस्पिटल चल रहा है। ऑपरेशन के लिए बाहरी डॉक्टर को बुलवाकर मनमानी ढंग से पैसा लिया जाता है। जिले के अंतिम छोर पर होने के कारण हास्पिटल खुब फल फूल रहा है। बहाउद्दीन पुर निवासी राम प्यारे निषाद द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी अंजनी देवी के पेट में काफी दिनों से दर्द था।<br /><br />पत्नी के पेट में दर्द ज्यादा होने के कारण 2022 में हिंदुवाबाद मोड करौदी कला में विजय हॉस्पिटल जाकर दिखाने पर पता चला कि पत्नी के पेट में अपेंडिक्स रोग है। डॉक्टर विजय चित्रवंशी ने तत्काल ऑपरेशन की बात कही और ऑपरेशन के लिए उससे 55 हजार रुपए लिए। ऑपरेशन के बाद भी उनकी पत्नी के पेट में दर्द बना रहा।<br />डॉक्टर विजय चित्रवंशी को दिखाने पर पता चला कि आपकी पत्नी को फिर से दूसरी बार ऑपरेशन करना पड़ेगा। पीड़ित राम प्यारे निषाद अपनी पत्नी अंजनी देवी को लेकर करौदी कला स्थित रवानिया रोड शकुंतला हेल्थ केयर हॉस्पिटल में जांच कराये तो पता चला कि डॉ० विजय चित्रवंशी द्वारा गलत ऑपरेशन किया गया था।<br />लम्भुआ एक्सप्रेस न्यूज के लिए जगदीश प्रसाद मौर्या की रिपोर्ट

Buy Now on CodeCanyon