Former Indian Navy Release : Qatar कोर्ट ने 8 पूर्व भारतीय नौसेनिकों को रिहा किया, इनमें से 7 पूर्व सैनिकों की भारत में वापसी हो गई है, ये वही पूर्व नौसेनिक है जिनको Qatar के कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी, इस रिहाई में एस जयशंकर, अजित डोभाल की बड़ी भूमिका बताई जा रही है.