AI और देश की डिजिटल इकोनॉमी (Digital Economy) पर बात करते हुए कंद्रीय IT राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने बताया कि देश AI के दुरुपयोग को रोकने के लिए ड्राफ्ट रेगुलेशन (AI draft regulation) पर काम कर रहा है और इस दिशा में ग्लोबल स्तर पर नेतृत्व भी कर रहा है. जल्द ही रेगुलेशन पर ये ड्राफ्ट पेपर बनकर तैयार हो जाएगा.<br />
