PM Modi Scuba Diving: PM मोदी ने द्वारका में स्कूबा डाइविंग की, बोले- दिव्य अनुभव | Scuba Diving #pmmodi <br />PM Modi Dwarka Scuba Diving: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गुजरात के द्वारका मंदिर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके बाद वह समुद्र में डूबी द्वारका मंदिर तक स्कूबा ड्राइविंग करते हुए पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव रहा। भगवान श्रीकृण हम सभी को आर्शीवाद दें।<br />
