Surprise Me!

विंध्य के युवाओं को Agniveer बनने का मौक़ा, Agnipath ने निकाली रैली भर्ती, जानिए कब तक करें आवेदन.

2024-03-01 0 Dailymotion

अग्निपथ योजना क्या है<br />अग्निपथ योजना साल 2022 में 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेवा में भर्ती करने के लिए शुरू की गई थी. इसमें 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद 4 साल की ड्यूटी के आखिर में 25% तक अग्निवीरों को नियमित सेवाओं में शामिल कर लिया जाएगा.<br />इस योजना की घोषणा तब की गई थी जब सशस्त्र बल सैनिकों, नाविकों और वायु सैनिकों की भर्ती को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहे थे. क्योंकि covid-19 महामारी के कारण लगभग 2 सालों तक भर्तियां निलंबित रहीं.<br />इस योजना ने भारतीय वायुसेवा और नौसेना में अग्नि वीरों के रूप में महिलाओं की भर्ती के लिए भी दरवाजे खोल दिए थे. सेना ने 2019 में अपनी सैन्य पुलिस कोर में महिला सैनिकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की. साथ ही सरकार ने कहा था कि, इस योजना का उद्देश्य सेवारत सैनिकों की औसत आयु को कम करके सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती को बढ़ाना है.<br /><br />एक अग्निवीर को क्या फायदे मिलते हैं<br />एक अग्निवीर को ₹30000 से ₹40000 रुपए प्रति महीने दिया जाता है. इसके अलावा अग्निवीर जोखिम और कठिनाई भत्ते का हकदार है. इस योजना में एक सेवा निधि अंशदाई पैकेज भी है, जिसके तहत अग्नि वीर अपनी मासिक उपलब्धियों का 30% योगदान करते हैं और सरकार भी उतनी ही राशि का योगदान करती है. अग्निवीर के 4 साल पूरे होने पर उन्हें, पैकेज से लगभग 11 लाख 71 हजार रुपए ब्याज के साथ मिलेंगे और इस पर आयकर से छूट भी मिलेगी.<br />वहीं ड्यूटी के दौरान अगर अग्निवीर शहीद होते हैं, तब उन्हें सेवा निधि पैकेज और उस अवधि के लिए पूर्ण वेतन सहित 1 करोड़ से अधिक रुपए मिलेंगे. वहीं विकलांगता की स्थिति के आधार पर 44 लाख रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं.

Buy Now on CodeCanyon