भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और वृंदावन में होली की धूम इस समय देखने लायक है. लठमार होली से लेकर लड्डू और अबीर-गुलाल से मथुरा की गलियां पट चुकी हैं. लेकिन हवा में महक है तो सिर्फ गेंदा, गुलाब और मोगरे की, क्योंकि मथुरा की फूलों की होली इन सबसे खास है. इसी तरह वृंदावन में भी फूलों की होली देखने के लिए देश-दुनिया से लोग पहुंचते हैं. पिछले कुछ दिनों से वृंदावन में रोजाना ही फूलों की होली हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां फूलों की होली के चलते करोड़ों का कारोबार भी हो रहा है. कैसे..चलिए जानते हैं.. <br /> <br />#holi #happyholi #holi2024 #mathuraholi #vrindavanholi #lathmarholi #mathuravrindavan <br /> ~PR.147~ED.102~GR.122~HT.96~