Surprise Me!

नए जम्मू कश्मीर की तस्वीर, पर्यटक निहार रहें हैं स्वर्ग, भक्त कर रहे बम बम भोले का उदघोष

2024-03-28 1 Dailymotion

जम्मू कश्मीर को भारत का स्वीजरलैंड बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प से आज प्रदेश की तस्वीर बदल रही है. नए जम्मू-कश्मीर का निर्माण दिखाई दे रहा है... और विकसित जम्मू-कश्मीर की तस्वीर नजर आ रही है. भारत के सिरमौर का भैभव आज पूरी दुनिया देख रही है. जहां बम बम भोले के उद्घोषों के साथ अमरनाथ यात्री निर्भय होकर अपनी आस्था को जी पाते हैं. जहां डर का माहौल खत्म हो चुका है. पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और शिकारा में बैठकर भारत में मौजूद इस स्वर्ग को निहार रहे हैं. <br /> <br />#JammuKashmirCulture #JammuKashmirTourism #AmarnathYatra <br /> <br />Jammu Kashmir Culture, Jammu Kashmir Tourism, Jammu Kashmir culture and tradition, Amarnath Yatra, Jammu Raghunath Mandir, Srinagar Mangleshwar Bhairav Mandir, श्री रघुनाथ मंदिर, श्रीनगर मंगलेश्वर भैरव मंदिर, पटनीटॉप रोपवे, PM Narendra Modi <br /><br /> ~HT.178~

Buy Now on CodeCanyon