Connection Between Delhi Liquor Scam Witness Sharath Reddy and BJP #kejriwal<br /><br />Source and Credits: Ravish Kumar YouTube<br /><br />*केजरीवाल के खिलाफ फ़र्ज़ी बयान देने वालों का है BJP से सीधा-कनेक्शन* <br /><br /> *1⃣ गवाह शरथ रेड्डी*<br /><br />शराब कारोबारी शरथ रेड्डी ने BJP को दिया है ₹60 करोड़ का चुनावी चंदा <br /><br />केजरीवाल के खिलाफ यही बना है मुख्य-गवाह <br /><br /> *2⃣ और 3⃣ गवाह - पिता पुत्र की जोड़ी* <br /><br /> मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी और राघव रेड्डी<br /><br /> 16 मार्च 2021 को MSR यानि मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, जो तब एक लोकसभा सांसद थे, अरविंद केजरीवाल जी से सरकारी दफ्तर में मिले, बाकायदा Appointment लेकर मिलें, जिसमें वे अपनी फैमिली ट्रस्ट के लिए दिल्ली में जमीन चाहते थे। केजरीवाल जी ने उन्हें कहा दिल्ली में जमीन LG के अधीन आती है, आप लेटर लिखिए मैं उन्हें forward कर दूंगा।<br /><br /> इसके बाद इनकी केजरीवाल जी से कहीं कोई मुलाकात नहीं हुई<br /><br /> 16 सितंबर 2022 को ED ने मगुंटा रेड्डी और राघव रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी की, इस दौरान दोनों पिता-पुत्र अपने बयान में इसी बात को दोहराते हैं कि केजरीवाल जी से मुलाकात फैमिली ट्रस्ट के लिए जमीन के संबंध में हुई।<br /><br /> ED ने राघव रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया। करीब 5 महीनों तक उसे जेल में तड़पाया, इस दौरान पिता-पुत्र ने कई बयान ED को दिए जिनमें केजरीवाल के खिलाफ एक भी बयान नहीं था।<br /><br /> पांच महीने से जेल में बंद अपने बेटे का दर्द मगुंटा रेड्डी ने जब देखा तो वो टूट गया और 16 जुलाई 2023 को मगुंटा रेड्डी ने केजरीवाल जी के खिलाफ गवाही दे दी<br /><br />इसके ठीक 2 दिन बाद बेटे राघव को बेल मिल जाती है और संयोग देखिये, कुछ ही दिनों बाद शरथ रेड्डी की तरह यह दोनो भी सरकारी गवाह बन जाते है<br /><br /> *29 मार्च 2024 को राघव रेड्डी के पिता मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी को आंध्र प्रदेश से भाजपा के गठबंधन NDA से लोकसभा का टिकट मिल जाता है*<br /><br />*एक गवाह BJP को चंदा देता है और बेल पाता है तो दूसरे को NDA से टिकट मिल जाता है* <br /><br />*दिल्लीवाले देखिए आपके CM केजरीवाल को कैसे फ़र्जी गवाहों के ज़रिए गिरफ़्तार करवाया गया*<br /><br />*लेकिन हम दिल्लीवालों को प्रण लेना है कि इस साज़िश को कामयाब नहीं होने देंगे* <br /><br />#delhiliquorscam<br />#liquorscamindelhi<br />#delhiliquorscamnews<br />#delhiliquorscamcase<br />#delhiliquorscamraid<br />#delhiliquorscamstory<br />#delhiliquorcase<br />#delhiliquorpolicyscam<br />#whatisdelhiliquorscam<br />#delhiliquorscamupdate<br />#delhiliquorpolicyscam<br />#kavithadelhiliquorscam<br />#delhiliquorscamupdates<br />#delhiliquorscamstudyiq<br />#liquorscam<br />#liquorscamindelhikavita<br />#delhiliquorscamexplained<br />