सिंगरौली. लोकसभा के पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान प्रतिशत में 10.73 फीसदी की कमी आई है। इसके पीछे चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के मतदाताओं का बाहर नहीं निकलना तो सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की उदासीन प्रमुख वजह मानी जा रही है। देवसर में इस बार कई मतदान केंद्र ऐसे रहे, जहां 50 फीसदी से कम मतदान हुआ है। जबकि पिछले चुनाव में 50 फीसदी से कम मतदान वाला एक भी केंद्र नहीं था। दूसरी तरफ 75 फीसदी से अधिक मतदान वाले केंद्रों की संख्या केवल 4 है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 70.10 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि इस बार अब तक की गणना में मतदान प्रतिशत 59.37 रहा है।<br />पिछले चुनाव की तुलना में तीनों विधानसभा क्षेत्र में इस बार कम मतदान हुआ है। विधानसभा क्षेत्रों में पिछली बार की तरह इस बार भी देवसर क्षेत्र में सबसे अधिक मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत के मामले में दूसरे स्थान पर सिंगरौली और तीसरे स्थान पर चितरंगी विधानसभा क्षेत्र है। जबकि पिछले चुनाव में चितरंगी विधानसभा क्षेत्र मतदान प्रतिशत में दूसरे स्थान पर था।<br />अब की बार चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में 56.59 प्रतिशत, सिंगरौली में 59.54 और देवसर विधानसभा क्षेत्र में 61.99 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीनों विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत 59.37 है। जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में चितरंगी में 67.86 प्रतिशत, सिंगरौली में 67.19 और देवसर में 75.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 70.10 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।<br />बॉक्स -<br />चितरंगी: नौढिय़ा में कम, कनहुड़ में ज्यादा मतदान<br />40 फीसदी से कम मतदान वाले केंद्र<br />- महदेवाडांड में 36.45 प्रतिशत<br />- गोपला में 39.58 प्रतिशत मतदान<br />- बडक़ुड में 39.93 प्रतिशत मतदान<br />- खुरमुचा 141 में 36.99 प्रतिशत मतदान<br />- नौढिय़ा 250 में 29.41 प्रतिशत मतदान<br />75 फीसदी से अधिक मतदान वाले केंद्र<br />- कनहुड़ में 79.11 प्रतिशत<br />- गोरबी में 77.10 प्रतिशत<br />- गवरदेई में 75.59 प्रतिशत<br />- तरखरिया में 76.82 प्रतिशत<br />----------------------<br />सिंगरौली: जैतपुर में कम, गोभा में ज्यादा मतदान<br />40 फीसदी से कम मतदान वाले केंद्र<br />- मेढौली में 36.90 प्रतिशत<br />- झिंगुरदह में 39.56 प्रतिशत<br />- सरसवालाल टोला 49 में 34.94 प्रतिशत<br />- सरसवाराजा टोला 56 में 37.45 प्रतिशत<br />- गर्दा 58 में 27.49 प्रतिशत<br />- दुद्धिचुआ 62 में 37.75 प्रतिशत<br />- दुद्धिचुआ 63 में 37.85 प्रतिशत<br />- दुद्धिचुआ 65 में 34.13 प्रतिशत<br />- दुद्धिचुआ 66 में 31.55 प्रतिशत<br />- इटमा 72 में 36.34 प्रतिशत<br />- दसौती 117 में 31.60 प्रतिशत<br />- दसौती 118 में 34.76 प्रतिशत<br />- जैतपुर 171 में 26.07 प्रतिशत<br />- जैतपुर 172 में 17.60 प्रतिशत<br />- जैतपुर 173 में 27.69 प्रतिशत<br />-----<br />75 फीसदी से अधिक मतदान वाले केंद्र<br />- कुशवई में 82.46 प्रतिशत<br />- झिंगुरदह 41 में 79 प्रतिशत<br />- पिपराखुर्द 198 में 77.76 प्रतिशत<br />- खटखरिया में 76.04 प्रतिशत<br />- गोभा 204 में 77.49 प्रतिशत<br />- गोभा 205 में 83.96 प्रतिशत<br />- गोभा 207 में 75.78 प्रतिशत<br />- गोभा 208 में 79.65 प्रतिशत<br />- सिद्धिखुर्द 220 में 80.76 प्रतिशत<br />- काम 230 में 77.10 प्रतिशत<br />- नौढिय़ा में 77.13 प्रतिशत<br />- गहिदर में 75.64 प्रतिशत<br />- झांझी टोला 75.21 प्रतिशत<br />- अमहरा 256 में 79.21 प्रतिशत<br />------------------------<br />देवसर: 5 केंद्र में 50 फीसदी से कम मतदान<br />50 फीसदी से कम मतदान वाले केंद्र<br />- गन्नई 9 में 37.19 प्रतिशत<br />- धनहवा में 47.63 प्रतिशत<br />- अमिलवान 168 में 43.25 प्रतिशत<br />- अमिलिया 187 में 48.44 प्रतिशत<br />- लालाबहेरा में 44.75 प्रतिशत<br />--<br />75 फीसदी से अधिक मतदान वाले केंद्र<br />- जोबगढ़ 63 में 75.81 प्रतिशत<br />- कमई में 81.56 प्रतिशत<br />- जालपानी में 79.90 प्रतिशत<br />- करमई 260 में 77.46 प्रतिशत<br />