Surprise Me!

श्रम का बड़ा है मोल, दो जून की रोटी कमाना आसान नहीं

2024-05-01 100 Dailymotion

श्रमिक सुरक्षा को लेकर बने कई कानून उनके अधिकारों और सुरक्षा की बात तो करते हैं लेकिन क्या उनकी प्रभावी तामील हो रही है इसकी पड़ताल शायद ही हो पाती है। मजदूर दिवस के अवसर पर महानगर चेन्नई के विविध क्षेत्रों में छायाकार हरिहर कृष्णन ने कई तरीकों से बोझा उठा रहे श्रमिकों की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया जो यह दर्शाती है कि दो जून की रोटी के लिए कैसे मजदूर चिलचिलाती धूप और बदन तपा देने वाले गर्मी में अपना पसीना बहा रहे हैं।

Buy Now on CodeCanyon