Surprise Me!

उपायुक्त सहकारिता आरसी जड़िया 1 लाख 15 हजार रिश्वत लेते हुए ऑफिस में पकड़ाए

2024-05-02 157 Dailymotion

शाजापुर. उज्जैन लोकायुक्त ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एक बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई में आरसी जरिया, सहायक रजिस्टार को-ऑपरेटिव सोसाइटी को १ लाख १५ हजार रुपए की रिश्वत लेेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई आवेदक हरिदास वैष्णव ग्राम धतुरिया पोस्ट बोलाई तहसील गुलाना जिला शाजापुर की शिकायत पर की गई। समिति प्रबंधक, वैष्णव ने शिकायत की थी कि कृषि उपज का उपार्जन करने वाली समितियां के समिति प्रबंधकों से उपार्जन फसल पर प्रति क्विंटल एक रुपए के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। इस प्रकार पांच समिति प्रबंधकों दास्ताखेड़ी से 50000, गोदना समिति से 16000, केवड़ाखेड़ी समिति से 21000, मंगलाज समिति से 9000 और नोलाय समिति से 19000 इस प्रकार कुल 115000/- रिश्वत की रिश्वत लेते हुए जरिया को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान उपपुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, उप पुलिस अधीक्षक सुनील तालान, इसरार, लोकेश, शिवकुमार शर्मा, रमेश डाबर, श्याम शर्मा, पांच साक्षी सहित 12 सहित सदस्यीय दल शामिल रहा।

Buy Now on CodeCanyon