Surprise Me!

Shahzad Poonawala ने कहा, ‘Congress के प्रथम परिवार में Amethi जाने की नहीं हिम्मत है’

2024-05-03 11 Dailymotion

बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने के ऐलान पर कहा, क्या राहुल जी डरो मत कहते-कहते अमेठी से लड़ो मत I उन्होंने कहा आज राहुल गांधी ने अमेठी को सरेंडर कर दिया। आज राहुल गांधी अमेठी में जाने से डरते हैं। राहुल गांधी भी जानते हैं कि जो उनका परिवार 50 सालों में नहीं कर पाया वो 5 साल में स्मृ‍ति ईरानी, सीएम योगी जी और पीएम मोदी ने अमेठी के लोगों के लिए किया। इसलिए अमेठी जाने की हिम्मत कांग्रेस के प्रथम परिवार में नहीं है। शहजाद पूनावाला ने कहा राहुल जो वायनाड के साथ धोखा करने वाले है वो रायबरेली के लोग वो भी समझ चुके हैं और रायबरेली के लोग किसी ऐसे व्यक्ति को अपना सांसद नहीं बनाएंगे जो उनके बीच ही न रहता हो I उन्होंने भरोसा जताया की उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीट बीजेपी NDA जीतने वाली है और देश में NDA 400 पार होने वाली है I<br /><br />#shahzadpoonawala #bjp #rahulgandi #congress #loksabha #election #loksabhaelection #raebareli #amethi

Buy Now on CodeCanyon