Surprise Me!

नोटिस तामील कराने पर झड़पें, डीआरएम के दफ्तर पर अक्षय कुमार के नाम नोटिस चस्पा

2024-05-07 2,661 Dailymotion

अदालत के सेट पर पहुंचे असली न्यायिक कर्मचारी, जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग का मामला<br /><br />आज फिर सुनवाई होगी<br />अजमेर.अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी-3 की डीआरएम ऑफिस में की जा रही शूटिंग को लेकर मंगलवार को भी खासा विवाद हुआ। फिल्म में न्यायाधीश व अधिवक्ताओं के खिलाफ आपत्तिजनक संवाद को लेकर अदालत में दायर वाद के नोटिस लेकर जब अदालत के कर्मचारी नोटिस दीवार पर चस्पा करने को लेकर खासा हंगामा खड़ा हो गया। अदालत ने पहुंचे कोर्ट नाजिर व तामील कुंनंदा पक्षकारों की अनुपिस्थति में नोटिस दीवार पर चस्पा करने लगे तो मौजूद प्रोड्क्शन से जुड़े लोगों ने ऐतराज किया। वकीलों, न्यायिक कर्मचारियों व रेलवे पुलिस बल के जवानों में धक्का मुक्की व तीखी झड़पें हुई। कुछ देर तनाव के बाद कोर्ट कर्मचारी नोटिस चस्पा कर वहां से रवाना हुए। सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्तर की कोर्ट में मंगलवार को याचिका पर फिर सुनवाई हाेगी।

Buy Now on CodeCanyon