Gujrat News: गुजरात के अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। गुजरात के अहमदाबाद के स्कूलों में मिली धमकी के मामले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है।क्राइम ब्रांच की जांच में खुलासा हुआ है कि अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने लिए जो मेल आया था, वह मेल पाकिस्तान से आया था। क्राइम ब्रांच ने मेल भेजने वाली उस आईडी का पता लगा लिया है, जहां से मेल आया था। हालांकि इसके लिए एक रूसी डोमेन का इस्तेमाल किया गया था।