मैं हीरो हूं मेरठ का, मेरा दिल चोबीस कैरेट का।<br />आ मुझसे दिल लगा ले, मेरा प्रोफाइल हैरत का।<br /><br />तू छोरा लगे छिछौरा, तनने रोग प्यार का होरा। सूरत पे मरने वाला, है भाव क्या जाने सीरत का, तेरे लक्षण भक्षण वाले, तुझे पता नहीं गैरत का,<br /><br />मैं सोशल मीडिया पे छाया, दुनिया में रंग जमाया, पैसा मुठ्ठी में आया, डॉलर में नोट कमाया, मैंने धन जोड़ा मेहनत का, मेरा अकाउंट मल्टी एसेट का, <br /><br />मैं दिल्ली की शहजादी, है पसंद मुझको आजादी, गर तेरा दिल है राजी, तो कर कोर्ट में मुझसे शादी, मेरा चुनाव ऐसा है, जैसे हो पर्चा बैलट का,<br />#Lyrics_Amit_Alok