Surprise Me!

91.17 प्रतिशत रहा 11वीं का रिजल्ट

2024-05-15 29 Dailymotion

तमिलनाडु के कक्षा 11 के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। सरकारी परीक्षा निदेशालय की ओर से जारी परिणाम में 91.17 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। पिछले साल यह 90.93 प्रतिशत था। पिछले साल 776844 परीक्षार्थियों में से 706413 ने यह परीक्षा पास की थी। इस बार की परीक्षा में छात्राओं की उत्तीर्णता दर 94.69 प्रतिशत और छात्रों का सफलता प्रतिशत 87.26 रहा। इस बार अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या 9049 रही। अशोक नगर गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर छ़ात्राओं ने अपने मार्क्स ऑनलाइन देखे।

Buy Now on CodeCanyon