Surprise Me!

Viral Video: आमिर खान के दामाद कर रहे झाड़ू-पोछा-बर्तन, नुपुर शिखरे की ऐसी हो गई हालत

2024-05-16 117 Dailymotion

आमिर खान की बेटी आयरा खान के पति नुपुर शिखरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो काफी फनी है, इस वीडियो को नुपुर की मां ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फनी वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि आमिर खान की बेटी आयरा खान को बहू के रूप में पा कर उनकी लाइफ मजे में कट रही हैं। उनके बेटे की लाइफ काफी बदल गई है। नुपुर अब पहले से अधिक काम करने लगे हैं। इस वीडियो को उन्होंने मराठी कैप्शन के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में नूपुर शिखरे झाडू पोछा करते दिख रहे हैं। वह वीडियो में अपनी मां के लिए चाय भी बनाते और कभी बिस्कुट खिलाते हुए दिख रहे हैं। वह अपनी मां की सेवा एकदम नौकरों की तरह कर रहे हैं। दर्शक इस वीडियो को देख हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं। <br /><br />

Buy Now on CodeCanyon