स्वर्णनगरी जैसलमेर में भीषण गर्मी किसी तरह से नरमी दिखाने के मूड में नहीं है। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया और इस तरह से यह लगातार पांचवां दिन था, जब अधिकतम तापमान 48 या उससे भी आगे तक पहुंच गया है। सुबह के समय तेज हवाओं के चलने व उनमें कुछ हद तक शीतलता के होने से लोगों को अवश्य राहत मिली लेकिन दोपहर होते-होते हवाएं लू के थपेड़ों में परिवर्तित हो गई और भीषण गर्मी ने एक बार फिर लोगों को भयाक्रांत कर दिया।