Surprise Me!

Mayurbhanj में बोले PM Modi, ‘विशेष समिति बनाकर नवीन बाबू की गिरती सेहत की कराएंगे जांच’

2024-05-29 1 Dailymotion

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मयूरभंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नवीन पटनायक की खराब सेहत को लेकर कहा कि आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं, वो ये देखकर बहुत परेशान हैं कि पिछले 1 साल में अचानक नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई। नवीन बाबू के करीबी रहे लोग अब जब मुझसे मिलते हैं तो जरूर नवीन बाबू की तबीयत की चर्चा करते हैं। अरसे तक नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है। कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं है जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रहे हैं। इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है। इसलिए 10 जून के बाद ओडिशा में बीजेपी सरकार बनने के बाद हम एक विशेष समिति का गठन करेंगे और ये जांच करेंगे कि अचानक नवीन बाबू की तबीयत क्यों गिरती जा रही है। उनके साथ ये क्या हो रहा है, सारे तथ्य खोजकर निकाले जाएंगे।<br /><br />#PMNarendraModi #PMModiSpeech #Mayurbhanj #Odisha #BJDGovernment #NaveenPatnaik #Odisha<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon