Surprise Me!

Mayurbhanj में आदिवासियों की जमीन हड़पने का हवाला देकर PM Modi ने BJD पर साधा निशाना

2024-05-29 10 Dailymotion

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मयूरभंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेडी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने बीजेडी पर 25 साल भरोसा किया लेकिन बीजेडी ने आपके भरोसे को तोड़ा है। यही बीजेडी सरकार आदिवासियों की जमीन हड़पने के लिए कानून लेकर आई थी। भाजपा के दबाव में उसे वो कानून वापस लेना पड़ा। अब इस बार अगर इन्हें मौका मिला तो ये आदिवासियों की जमीन हड़पने का अवसर छोड़ेंगे नहीं। बीजेडी ने आपकी खनिज संपदा को भी लूटा है।<br /><br />#PMNarendraModi #PMModiSpeech #Mayurbhanj #Odisha #BJDGovernment #NaveenPatnaik #Odisha<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon