Surprise Me!

Kaimur में Tejaswi Yadav की जनसभा में बैरिकेडिंग तोड़ मंच के पास पहुंची भीड़

2024-05-29 10 Dailymotion

सासाराम लोकसभा क्षेत्र में आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को होने हैं ऐसे में सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है I ऐसे में कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा जो बक्सर लोकसभा का क्षेत्र है वहां राजद प्रत्याशी सह पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने के लिए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश साहनी पहुंचे I और मंच पर नेताओं के पहुंचते ही भीड़ अनियंत्रित होकर बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के पास पहुंच गई I जिसके बाद भीड़ पर काबू पाने के लिए मौजूद पुलिसकर्मियों को काफी धक्का मुक्की करनी पड़ी और कड़ी मश्कक्त हुई I<br /><br />#Kaimur #TejashwiYadav #VIPPresidentMukeshSahni #BiharPolitics #Bihar #TejaiswiYadavrally #MukeshSahni #Crowd #BuxarLokSabha #RJD #SasaramLokSabha<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon