Surprise Me!

Manishankar Aiyar के China वाले बयान पर IANS से बोले BJP Candidate Praveen Khandelwal

2024-05-29 7 Dailymotion

चांदनी चौक से बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी दिल्ली की सातों सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। हमारे पास नेता है, नीति है और नेतृत्व है। हमारे पास समर्पित कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी संख्या है जिन्होंने लगातार प्रचार किया है और पार्टी दिल्ली की सातों सीटों पर जीत हासिल करेगी। पीएम मोदी के कन्याकुमारी में ध्यान करने के मुद्दे पर कांग्रेस की आलोचना को लेकर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास विरोध का कोई एजेंडा नहीं है। अगर प्रधानमंत्री दो दिन के लिए ध्यान करने जा रहे हैं तो कांग्रेस को क्या तकलीफ हो रही है। मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस बयान से साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी का चीन के प्रति यह प्रेम नया नहीं है। 1960 से यह प्रेम चला आ रहा है।<br /><br />#PraveenKhandelwal #DelhiBJP #BJP #PMNarendraModi #Kanyakumari #BJPCandidate #ChandniChowk #ManishankarAiyar #China

Buy Now on CodeCanyon