Surprise Me!

Varanasi के लोगों ने PM Modi के कामकाज को लेकर IANS से की खास बातचीत

2024-05-29 2 Dailymotion

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 1 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है। काशी वासियों ने पीएम मोदी के बतौर सांसद और उनकी सरकार के बीते 10 साल के कामकाज को लेकर आईएएनएस से बातचीत की। कॉरिडोर बनने और अन्य विकास कार्यों से वाराणसी में आए बदलावों को लेकर लोगों ने बताया। एक स्थानीय ने तो ये भी कहा कि विपक्ष चाहें जितना भ्रम फैलाए लेकिन पीएम मोदी फिर सत्ता में आएंगे। लोगों का कहना है कि यहां बड़ी संख्या में पर्यटक बढ़े हैं जिससे कारोबार भी तेजी से बढ़ा है।<br /><br />#Varanasi #LoksabhaElection2024 #SeventhPhase #VaranasiResidents #PMNarendraModi #PMModiVaranasi #UttarPradesh<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon