Surprise Me!

Kushinagar में बोले Rajnath Singh,‘Dinosaurs की तरह धरती से लुप्त हो जाएगी Congress’

2024-05-30 86 Dailymotion

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा भारत तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है I उन्होंने कहा सपा के बारे में समझ लीजिए कुछ दिनों बाद आप लोगों ही कहेंगे समाप्त पार्टी हो गई है I सपा पार्टी दिनों दिन कमजोर होती जा रही है I राजनाथ सिंह ने कहा कांग्रेस की हालत तो इतनी पतली होती जा रही है की 10 साल बाद जब अपने बच्चों से पूछोगे कांग्रेस को जानते हो बेटा तो वो बोलेंगे कौन कांग्रेस I उन्होंने कहा जैसे डायनासोर पूरी धरती से लुप्त हो गया है वैसी ही भारत की कांग्रेस पार्टी पांच-दस वर्षो में धरती से लुप्त हो जाएगी I<br /><br /> #PMModi #BJP #RajnathSingh #DefenceMinister #IndiaAlliance #Congress #SamajwadiParty #IndiaAllianceMeeting #RahulGandhi #AkhileshYadav #TejashwiYadav #MukeshSahani #ManojTiwari<br /><br />

Buy Now on CodeCanyon